घटना की लिखित शिकायत लड़की की मां ने चौक बाज़ार थाने में दी। आरोप लगाया कि मेरी नाबालिग लड़की को बरगलाकर आरोपी घर से भगा ले गया था। थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को ढूंढने लगी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एस आई लवकुश यादव , रामसकल यादव हमरहियों के साथ खोस्टा बड़े टोले पर पोखरे के पास स्थित एक दुकान पर पहुंचे, जहां से सूरज कहीं भागने की फिराक में था। वह पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और 363, 366, आईपीसी एवं 16/17 पास्को एक्ट के तहद जेल भेज दिया।
संदिग्ध हालत में युवक लापता
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौली निवासी छेदीलाल ने ग्रामसभा वीजापार में स्थित कर्बला पर झाड़ फूंक करने गए अपने 37 वर्षीय पुत्र की लापता होने की सूचना कोठीभार पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौली निवासी छेदीलाल ने ग्रामसभा वीजापार में स्थित कर्बला पर झाड़ फूंक करने गए अपने 37 वर्षीय पुत्र की लापता होने की सूचना कोठीभार पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
छेदीलाल ने कोठीभार पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र लालमन मानसी रोग से ग्रसित है।वह 31मार्च 2018 को अपनी पत्नी लालती देवी के साथ कर्बला पर झाड़ फूंक कराने गया था। जो वहीं से लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नही चला। छेदी लाल ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इस संदर्भ में एसओ कोठीभार अरुण कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिल गई है, युवक की खोजबीन की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रधुनाथपुर टोला करीमद्वादपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। किसी बात को लेकर नाराज युवक ने बुधवार की रात नशीला पदार्थ खा लिया था। सदर अस्पताल महराजगंज में इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई।घटना की खबर पुलिस को लगी तो वह अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी।