महाराजगंज

तेज रफ्तार का कहर…इनोवा कार ने ई-रिक्शा में मारा टक्कर, मां-बेटी की मौके पर ही मौत

महराजगंज के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।दुर्घटना परतावल बाजार के पास कप्तानगंज रोड पर हुई, जब तेज रफ्तार इनोवा कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया, हादसे में दो लोगों की मौत हो है।

महाराजगंजDec 27, 2024 / 09:59 am

anoop shukla

महराजगंज में तेज रफ्तार के कहर ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। जानकारी के मुताबिक श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम इनोवा गाड़ी तेज रफ्तार से ई-रिक्शा में सामने से बुरी तरह टक्कर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक सात वर्षीय बच्ची घायल हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प… घर में तोड़फोड़, कार के शीशे फोड़े

तेज रफ्तार इनोवा कार ने ई-रिक्शा में मारा ठोकर, मां-बेटी की मौत

जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मटेलू अपनी पत्नी गुंजा, सास अजोरा देवी व 7 वर्षीय बेटी सलोनी के साथ परतावल से ई रिक्शा से आ रहे थे। देर शाम लौटते समय कप्तानगंज मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में अजोरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुंजा व सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। SO अभिषेक सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / तेज रफ्तार का कहर…इनोवा कार ने ई-रिक्शा में मारा टक्कर, मां-बेटी की मौके पर ही मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.