महाराजगंज

UP में हैरान करने वाला मामला…जिस किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई गए जेल, वह मिली जिंदा

महराजगंज जिले में पुलिस विवेचना में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते वर्ष एक किशोरी की हत्या के मामले में पिता, पुत्र को जेल भेजा गया, वह वापस जिंदा लौटी।

महाराजगंजDec 22, 2024 / 02:45 pm

anoop shukla

UP के महराजगंज जिले में एक किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई को जेल भेजने का प्रकरण काफी गर्म हो गया है। इस मामले में उस समय घुघली थाने में तैनात रहे नीरज राय ने ही हत्या का खुलासा करते हुए किशोरी और पिता को जेल भेज दिया था, नीरज राय वर्तमान में गोरखपुर के खोराबार थाने के थानेदार हैं।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में अस्पताल की लापरवाही, पहले नवजात फिर प्रसूता की मौत, शव देने के लिए मांगे बकाया

विवेचना में गंभीर लापरवाही

यह घटना वर्ष 2023 के जुलाई माह की थी,अब SP महराजगंज ने गोरखपुर SSP को नीरज राय पर कारवाई के लिए लिखा है।अब जब 14 माह बाद किशोरी बिहार में जिंदा मिली तब गंभीर लापरवाही के कारण एसपी महराजगंज ने तत्कालीन विवेचक एसआई भगवान बख्श सिंह को निलंबित कर गोरखपुर एसएसपी को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।

जानिए पूरा मामला

महराजगंज जिले के घुघली थानाक्षेत्र में बीते वर्ष एक जुलाई 2023 को नाबालिग किशोरी गायब हो गई। पिता ने अगले ही दिन 2 जुलाई को गांव के ही एक परिवार के तीन लोगों पर अपहरण का केस घुघली थाने में दर्ज कराया था। इसके कुछ दिनों बाद ही निचलौल क्षेत्र के मधुबनी शाखा नहर में एक अज्ञात बालिका का शव मिला।उसकी पहचान कराकर घुघली पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों का नाम केस से निकाल कर किशोरी की हत्या के आरोप में उसके पिता व भाई को ही जेल भेज दिया।

जिस किशोरी की हुई थी हत्या, वह वापस लौटी

पुलिस की जांच में जिस किशोरी की हत्या हुई वह इसी हफ्ते घर वापस लौट गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामला SP महराजगंज के संज्ञान में आने पर विवेचक रहे एसआई को निलंबित करने के साथ ही एसओ नीरज राय पर कार्रवाई के लिए एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना ने एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर को पत्र भेजा है। एसएसपी के पास पत्र पहुंचने के बाद अब खोराबार थाना प्रभारी नीरज राय पर भी कारवाई की तलवार लटक गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / UP में हैरान करने वाला मामला…जिस किशोरी की हत्या के मामले में पिता और भाई गए जेल, वह मिली जिंदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.