महाराजगंज

Mahrajganj News: दीपावली का मिला उपहार, सीएम योगी ने दिया 940 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को नगर पंचायत चौक परिसर में कुल 940 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीपावली से ठीक पहले जनपद को 940 करोड़ रुपये का उपहार मिला है।

महाराजगंजOct 25, 2024 / 09:27 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को महराजगंज जनपद के दौरे पर रहे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 940 करोड़ की 505 विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए उसका लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने चौक बाजार में नवनिर्मित महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, नगर पंचायत भवन एवं जिला मुख्यालय के समीप पकड़ी में स्थित पीपीपी मॉडल पर नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत स्थित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

महराजगंज को मिला मेडिकल कालेज, और भी बहुत कुछ

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सबसे मुख्य चीज जिला मुख्यालय के समीप नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित है और इससे महराजगंज जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बहुत मजबूती मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से न सिर्फ जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Hindi News / Mahrajganj / Mahrajganj News: दीपावली का मिला उपहार, सीएम योगी ने दिया 940 करोड़ की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.