महाराजगंज

महराजगंज में तेंदुए का हमला…युवक का पीछा करते हुए तेंदुआ नदी में कूदा, मची चीख-पुकार

महराजगंज में एक तेंदुए के आतंक से हड़कंप मचा रहा। इसने एक महिला और दो युवकों पर हमला कर दिया। ग्रामीण लाठियां और डंडे लेकर उसे घेर लिए।

महाराजगंजDec 03, 2024 / 10:57 pm

anoop shukla

महराजगंज के नौतनवा में मंगलवार को चकदह टोला लालपुर से सटे रोहिन नदी के किनारे एक तेंदुए ने एक महिला और दो युवकों पर हमला किया। एक युवक नदी में कूद गया, हमला करते हुए तेंदुआ भी नदी में कूद गया।इस बीच चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को पानी से निकालने में सफलता पाई। हालांकि पानी में ज्यादा देर तक रहने के बाद तेंदुआ बच नहीं सका और उसकी मृत्यु हो गई। वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर ले गई है।

बकरी चरा रहीं महिला को किया घायल

उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बीट के जंगल से भटककर एक तेंदुआ चकदह टोला लालपुर के समीप रोहिन नदी के किनारे झाड़ियों में बैठा था। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पुष्पा पर हमलाकर घायल कर दिया। महिला व आसपास बकरी चरा रहे बच्चों के शोर को सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

सपा दंगा प्रदेश बनाना चाहती है, हम नहीं बनने देंगे : केशव प्रसाद मौर्य

युवक का पीछा करते हुए तेंदुआ नदी में कूद गया

इससे तेंदुआ समीप की झाड़ियों में चला गया। सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम भी तेंदुए की निगरानी में जुटी हुई थी। दोपहर बाद चार बजे के करीब तेंदुआ चकदह गांव के मरचहवा टोला निवासी संजय व सतेंद्र पर हमलाकर घायल कर दिया। तेंदुए के हमले से बचते हुए युवक नदी में कूद गया, जिसके बाद हमलावर तेंदुआ भी उसका पीछा करते हुए नदी में कूद गया।

पानी से निकलने के बाद तेंदुए की मौत हो गई

इस दौरान रोहिन नदी के दोनों किनारों पर लाठी-डंडा लेकर शोर मचाती हुई भीड़ ने तेंदुए को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। स्थानीय युवकों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर राकेश कुमार व वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय तेंदुए के शव को गोरखपुर चिड़ियाघर लेकर रवाना हो गए। उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेंदुए की मृत्यु हो गई है। गोरखपुर चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / महराजगंज में तेंदुए का हमला…युवक का पीछा करते हुए तेंदुआ नदी में कूदा, मची चीख-पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.