महाराजगंज

भारत- नेपाल सोनौली सीमा पर 15 अगस्त का जश्न, देशभक्ति गानों पर जवानों ने किया डांस

15th August: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महराजगंज जिले में भारत- नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस के अधिकारियों ने एसएसबी जवानों को मिठाइयां भेंट की और एक दूसरे को बधाई दी।

महाराजगंजAug 15, 2024 / 05:57 pm

Anand Shukla

15th August: स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत- नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी जवानों और पुलिस के अधिकारियों ने नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को मिठाइयां भेंट की और एक दूसरे को बधाई दी।
इस दौरान सीमा पर तैनात पुलिस के जवान देशभक्ति के गीतों पर जमकर थिरके। वहीं नेपाल के सुरक्षा बलों ने भी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से पंच प्रण का पालन करने की अपील

78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से पंच प्रण का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों व वीर सपूतों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश स्वतंत्र हुआ था। आज का ये अवसर उन महान सपूतों को स्मरण करने के साथ ही उनके संकल्पों के साथ खुद को जोड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। देश आजादी के अमृत काल के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए पंच प्रण से हमें जुड़ना होगा।
यह भी पढ़ें

कन्नौज रेप पीड़िता की बुआ के खाते में भेजी गई बड़ी रकम, नवाब के साथ आखिर क्या थी प्लानिंग?

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

गुरुवार को अपने सरकारी आवास में ध्वजारोहण के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता कोई एक दिन में प्राप्त नहीं हुई थी। वर्षों की गुलामी से मिली आजादी पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है। सत्य-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये वक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ.भीमराव अंबेडकर और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का है, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें देश को निर्धारित लक्ष्यों की ओर बढ़ाना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / भारत- नेपाल सोनौली सीमा पर 15 अगस्त का जश्न, देशभक्ति गानों पर जवानों ने किया डांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.