
election
महराजगंज. नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा नगरपालिका में भोजपुरी सुपर सटार और गायक निरहुआ के प्रोग्राम के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना घट गई। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी गुड्डू खान व उनके सहयोगियों को आरोपी बनाया गया है।
हांलाकि खान का कहना है कि उनके समर्थकों ने किसी प्रत्याशी की गाड़ी को क्षति नहीं पहुंचाई। यह सिर्फ चुनावी स्टंट है।
बता दें कि रविवार को दोपहर बाद नौतनवा नगरपालिका क्षेत्र से निर्दल चुनाव लड़ रहे गुड्डू खान के समर्थन में भोजपुरी सटार और गायक निरहुआ का रोड शो था। इस दौरान सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम थे। बताया जाता है कि रोड शो में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी भी आ गई। तभी भीड़ में मौजूद कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी गाड़ी का सीसा क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए निरहुआ के रोड शो में अफरातफरी मच गई थी जो कुछ ही देर में सामान्य हो गया।
नौतनवां नगर पालिका का चुनाव बहुत ही संवेदनशील है। यहां के निर्दल विधायक कहने को तो योगी के शरण में हैं लेकिन नगरपालिका के चुनाव में वे योगी के उम्मीदवार के साथ नही है। वे पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान को चुनाव लड़वा रहे है। स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर परेशान है कि वो सुने किसकी। योगी से अमन मणि की नजदीकी के नाते वह इस पक्ष पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। गुड्डू खान के पक्ष में निरहुआ का प्रोग्राम अमन मणि के सौजन्य से ही संपन्न हुआ है।
वे स्वयं भी डोर टू डोर गुड्डू खान के पक्ष में प्रचार में लगे हुए है। भाजपा की गाणी छतिग्रस्त होने के बाबत स्थानीय एसओ प्रहलाद पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। उच्चाधिकारयों के निर्देश पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गुड्डू खान व अन्य के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्ंघन सतिह सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा उस हिसाब से कार्रवाई होगी।
Published on:
27 Nov 2017 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
