महाराजगंज

अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान घर में हादसा, अलाव के संपर्क में आते ही विस्फोट…कई झुलसे

महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र में सोमवार शाम बड़ी घटना होते होते बच है। घुघली के पड़री खुर्द गांव में शाम को खाना बनाने के दौरान गैसे लीकेज हो रही थी, अलाव के संपर्क में आते ही विस्फोट हो गया।

महाराजगंजDec 24, 2024 / 10:08 am

anoop shukla

सोमवार की शाम को महराजगंज के घुघली क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव के एक घर में किचेन में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी, पास ही बैठे लोग अलाव ताप रहे थे। आग से गैस का संपर्क होते ही विस्फोट हो गया जिससे आधा दर्जन लोग झुलस गए। विस्फोट के बाद घर में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर छह झुलसे बच्चे व एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें

जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला सुपरवाइजर से 50 लाख रुपये की छिनैती, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार

लीकेज गैस के अलाव के संपर्क में आते ही विस्फोट

जानकारी के मुताबिक शाम के समय घर में भोजन बनाने की हो रही थी तैयारी। सिलेंडर खोलने पर गैस लीकेज होने लगी, यह देख सिलेंडर निकाल कर बाहर लाया गया लेकिन लीकेज बंद नहीं हुआ। तब एक खाली पड़े सिलेंडर में गैस को भरा जाने लगा, कुछ ही दूरी पर अलाव जल रहा था जिसका किसी ने ध्यान नहीं दिया, फिर क्या जैसे ही गैस उसके संपर्क में आई विस्फोट हो गया।

सात बच्चे और एक वृद्धा झुलसी, सभी खतरे से बाहर

अचानक हुए इस विस्फोट के बाद घर में चीख पुकार मच गई। इससे दरवाजे पर खेल रहे सात बच्चे और एक बुजुर्ग झुलस गए। जिनके नाम रेनू, अर्चना, लकी, पायल , निधि, आस्था, कृतिका व वृद्धा ललिता हैं।अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंचे एंबुलेंस से सातों बच्चों व बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।डॉक्टरों ने बताया कि एक बच्ची आस्था गंभीर है। सभी बच्चों व बुजुर्ग महिला का हाथ, पैर व चेहरा झुलसा है। घुघली थानेदार कुंवर गौरव ने बताया कि सब सुरक्षित हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahrajganj / अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान घर में हादसा, अलाव के संपर्क में आते ही विस्फोट…कई झुलसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.