आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई होगी। आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी से युवक की गर्दन को रेतकर चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उसकी आंख भी नोच डाली है। पेट में चाकू घोंपकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है। इस जघन्य हत्याकांड से इलाके में सनसनी मची हुई है।
मृतक युवक के पिता ओमप्रकाश घुघली नगर में पिछले 15 सालों से रिक्शे पर सामान ढोकर रोजी रोटी कमाते थे। परिवार में तीन बेटी एक बेटा और पत्नी रहते थे। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उसके बाद मृतक मनीष था, जो ट्रेन में पानी बेचकर पैसे कमाता था। मनीष से छोटी दो बहने हैं। मनीष की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची। मृतक मनीष की लाश के नीचे एक मोबाइल मिला है। परिजनों के मुताबिक किसी ने फोन कर मनीष को शुक्रवार रात बाहर बुलाया और निर्मम तरीके से गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी। परिजन रात भर मनीष को तलाशते रहे सुबह निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर लाश मिली। इस मामले में घुघली थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक की लाश मिली है। घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।