गहने देखने के बहाने दिया चकमा घटना चरखारी के मुख्य बाजार में हुई है। शनिवार को सदर बाजार स्थित लल्लू सोनी की दुकान से ग्राहक बनकर तीन महिलाएं आई थीं, जिन्होंने लल्लू सोनी से सोने के आभूषण दिखाने की बात की। दुकानदार ने उन महिलाओं को आभूषण दिखाना शुरू किया। इसके बाद वह एक के बाद एक आभूषण देखकर अपने लिए गहने का चयन करने लगीं। इसी दौरान महिलाओं ने लल्लू सोनी को चकमा दिया और गहने चुराना शुरू कर दिया। महिलाओं ने चार जोड़ी झुमकी वजन लगभग 42 ग्राम, सोने की 45 ग्राम 4 जोड़ी कान के टॉप्स वजन 25 ग्राम, पैंडल छह पीस 30 ग्राम पर हाथ साफ कर दिया। महिलाएं कुल वजन 142 ग्राम लगभग सोना ले गईं।
गिरफ्तारी की मांग व्यापारी लल्लू सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। चरखारी की मुख्य बाजार में हुई इस घटना से स्वर्ण आभूषणों के विक्रेताओं में डर का माहौल है। सर्राफा व्यापारी के बेटे नीलेश सोनी ने इस बारे में कहा कि उनके पिता बुजुर्ग हैं और इसी बात का फायदा उन महिलाओं ने उठाया है। पिताजी के द्वारा उन सभी महिलाओं को जेवरात दिखाते ही वह लेकर फरार हो गईं।