महोबा

हिन्दू नववर्ष में महिलाओं ने निकाली बाइक रैली, अजान के वक्त जुलुस रोकर दिया भाईचारे का सन्देश

चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष 2075 विक्रमसंवत को भव्य रूप से मनाते हुये महोबा में युवतियों और महिलाओं ने भगवामय वस्त्र पहन कर बाईक रैली निकाली ।

Mar 19, 2018 / 12:46 pm

आकांक्षा सिंह

1/6

महोबा शहर के तहसील चौराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर आज शाम हिन्दु नव वर्ष को भव्य और आकर्षक रूप से मनाया गया ।

2/6

भगवा परिधान में महिलाएं सिर पर सेहरा बांधकर जय श्री राम के नारे लगती हुयी गली ओर चौराहों से गुजरी तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया ।

3/6

महिलाओं और युवतियों की आकर्षक ड्रेस देख सभी दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर हो गये । बाईक में सवार महिलाओं ने बताया कि हम इस रैली के माध्यम से महिलाओं को हिन्दु संस्क्रति और सभ्यता के प्रति जागरूक कर है ।

4/6

जिससे देश मे महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके । इस रैली में हिन्दु मुस्लिम एकता की मिशाल भी उस समय देखने को मिली जब जय श्रीराम के उदघोषों के बीच रैली ऊदल चौक पहुँची । इसी दौरान अजान की पुकार सुन हिन्दु युवतियों ने न केवल रैली का डीजे बन्द करा दिया बल्कि जयकारे भी बन्द कर दिए ।

5/6

रैली के इस संदेश का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल से स्वागत किया ! दरअसल आज रामनवमी और हिन्दू नववर्ष को लेकर हिन्दू महिलाओं ने भगवा परिधान पहनकर बाइक रैली निकाली थी ! शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए ये रैली मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गई !

6/6

खास बात तो रह गई कि इस रैली के माध्यम से हिन्दू नववर्ष और महिला सशक्तिकरण के सन्देश के साथ आपसी सौहार्द का भी सन्देश दिया गया !

Hindi News / Photo Gallery / Mahoba / हिन्दू नववर्ष में महिलाओं ने निकाली बाइक रैली, अजान के वक्त जुलुस रोकर दिया भाईचारे का सन्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.