bell-icon-header
महोबा

जानिए कौन हैं 12वीं में टॉप करने वाले शुभ छापरा, रिजल्ट आते ही बताया अपना अगला टॉरगेट

UP Board Result 2023: रिजल्ट जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभ छापरा ने कहा, ” मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि मेरे जिले का नाम रौशन हुआ है।

महोबाApr 25, 2023 / 03:54 pm

Krishna Pandey

शुभ छापरा यूपी के महोबा जिले के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज किए हैं।
उत्तर प्रदेश में 12वीं में इस साल महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा को 500 में कुल 489 नंबर मिले हैं। शुभ छापरा को 97.80 प्रतिशत मिले हैं।

who is Shubh Chhapra: कौन हैं यूपी बोर्ड 12वीं का टॉपर शुभ छापरा
शुभ छापरा यूपी के महोबा जिले के रहने वाले हैं। शुभ छापरा महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में पढ़ते हैं। शुभ छापरा के परिवार में दो भाई हैं, बड़े दोनों भाई शिक्षक हैं।
मैंने से सोचा था कि मेरा नंबर 480 से ऊपर आएगा: शुभ छापरा
रिजल्ट जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभ छापरा ने कहा, ” मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि मेरे जिले का नाम रौशन हुआ है। मेरे 97.8 प्रतिशत आए हैं। मैंने से सोचा था कि मेरा नंबर 480 से ऊपर आएगा। मुझे इस बात का आभास तो था कि टॉप 5 में मैं रहूंगा।”
IAS या IPS बनना चाहते हैं; शुभ छापरा
शुभ छापरा सिविल सर्विसेस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वह IAS या IPS बनना चाहते हैं।

शुभ छापरा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद सबसे ज्यादा मॉडल टेस्ट पेपर ने की है। शुभ छापरा ने कहा, ”मैंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया था। यूट्यूब से भी पढ़ाई की है।”
यूपी 12वीं में दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार रहे हैं
यूपी 12वीं में दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार रहे हैं। इन्हें 500 में से 486 नंबर मिले हैं। तीसरे टॉपर इटावा की अनामिका रही हैं। इन्हें 500 में से 486 नंबर मिले हैं। दोनों को 97.20 प्रतिषत मिले हैं। यूपी बोर्ड के 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें से लड़के 69.34 फीसदी और लड़कियां 83.00 प्रतिशत पास हुए।

Hindi News / Mahoba / जानिए कौन हैं 12वीं में टॉप करने वाले शुभ छापरा, रिजल्ट आते ही बताया अपना अगला टॉरगेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.