महोबा डीएम की चौखट में इंसाफ के लिए जमा यह लोग वो सब्जी बेचने वाले वह मुस्लिम लोग है जिनको लॉकडाउन के दौरान गांवों , शहरों में सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है। जब यह सब लोग गांवों में सब्जी के ठेले ले कर गए तो गांव वालो ने मुस्लिम होने के कारण इनसे सब्जी खरीदने से इनकार कर के न सिर्फ इनको अपमानित किया बल्कि उन्हें गांवों से भगा भी दिया है।
लॉकडाउन होने के बाद लोगों को होम डिलीवरी से ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जी बेचने वालों को पास दें कर गांव-गांव में सब्जी बेचने की अनुमति दी है पर सोशल मीडिया में मुस्लिमों के खिलाफ चल रही नफरत की आग से प्रभावित हो कर गांव वालो ने इन मुस्लिमों से सब्जी खरीदने से इनकार कर के उन्हें भगा दिया है। जिससे परेशान हो कर सब्जी बेचने वालों ने जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिस पर ए डीएम ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
बुंदेलखंड तक जा पहुंची है सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर फैलाई जा रही नफरत की आग। जिसका सीधा असर आज देखने को मिला जब ग्रामीणों ने मुस्लिमों से सब्जी खरीदने से इनकार कर उनको भगा दिया है। अगर सोशल मीडिया में ऐसे ही नफरत फैलती रही तो आने वाला वक्त में इसके कितने भयानक नतीजे होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।