महोबा

महोबा में हड़ताली अधिवक्ताओं को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- दुनिया में रहना है तो हड़ताल खत्म करो

Mahoba Striking advocates received threats महोबा में हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं को धमकी दी गई है कि हड़ताल खत्म कर दो नहीं तो दुनिया में नहीं रह पाओगे। ‌धमकी मिलने के बाद अधिवक्ताओं में रोष है। जो तहसीलदार को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

महोबाAug 28, 2024 / 06:12 am

Narendra Awasthi

Mahoba Striking advocates received threats उत्तर प्रदेश के महोबा में वकीलों की हड़ताल खत्म करने के लिए अध्यक्ष और महामंत्री को धमकी मिली है। जिसमें लिखा है कि हड़ताल को वापस ले लें। नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। धमकी मिलने के बाद अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की भी मांग की है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को हटाए जाने की भी मांग की है। मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील का है।
यह भी पढ़ें

एक की उम्र 18 और दूसरे की 15 साल, एक ही दुपट्टे से लटकी मिली, जानते हैं एसपी ने क्या कहा?

Mahoba Striking advocates received threats कुलपहाड़ तहसील के अधिवक्ता पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है। जिसका नेतृत्व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने तहसीलदार को हटाए जाने की मांग की है। धमकी भरा पत्र अशोक कुमार सक्सेना और महामंत्री ख्याली राम राजपूत को मिला है।

क्या लिखा है धमकी भरे पत्र में?

Mahoba Striking advocates received threats धमकी भरे पत्र में लिखा है कि हड़ताल खत्म कर दो। नहीं तो दुनिया में नहीं रह पाओगे। पत्र में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है। धमकी भरा पत्र मिलने पर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील में इकट्ठा होकर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें हटाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि जल्दी इस पर निर्णय नहीं होता है तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahoba / महोबा में हड़ताली अधिवक्ताओं को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- दुनिया में रहना है तो हड़ताल खत्म करो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.