मामला महोबा में पनवाड़ी के बुड़ेरा गांव के मजरा सिमरिया में नदी के पास साईं बाबा मंदिर है। बुधवार रात अराजकतत्वों ने यहां से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दी। और मजार बना दी। साथ ही हरे रंग के झंडे लगा दिए। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो जानकारी होने पर चौंक गए। और ग्रामीण आक्रोश से भर उठे।
पुलिस फोर्स तैनात :- सूचना मिलने पर तमाम भक्त मंदिर स्थल पहुंच गए और मजार हटवाकर मूर्ति की स्थापना की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय, थानाध्यक्ष पनवाड़ी शिवआसरे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। और शिकायत की जांच की। मंदिर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
शांति की अपील :- एसडीएम ने इस पर ऐक्शन लेते हुए मजार हटवाकर मंदिर को सफेद रंग से पुतवाया गया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से घटना की तहरीर एसडीएम व थानाध्यक्ष को सौंपी। शाम को अपर एसपी आरके गौतम व एडीएम रामसुरेश वर्मा ने ग्रामीणों से शांति बनाने की अपील की।
अराजकतत्व का हाथ :- ग्रामीणों हरकिशन, मूलचंद्र, राजू, रविंद्र आदि का कहना है कि वर्षों से इस स्थान पर पूजा-अर्चना होती आ रही है। किसी अराजकतत्व का हाथ है। खुशखबर, डीएलएड की खाली सीटों पर आठ नवंबर से सीधे मिलेगा प्रवेश