महोबा

Mahoba News : ज्योति,आलोक मौर्य मामले में होमगार्ड जिला कमांडेंट के अंदर दिखा डर,कार्यालय में अंदर से बंद हुआ ताला

महोबा जिले में ज्योति- आलोक मौर्य मामले से चर्चा में आये होमगार्ड विभाग के महोबा जिला कमांडेंट में गुलाबी गैंग की चेतावनी का असर दिखा है। बीते रोज गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे पर कार्रवाई न होने पर कार्यालय में घुसकर मारने तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद होमगार्ड विभाग के कार्यालय में अंदर से ताला डाल लिया गया और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

महोबाJul 12, 2023 / 05:52 pm

Vikash Kumar

Mahoba News : ज्योति,आलोक मौर्य मामले में होमगार्ड जिला कमांडेंट के अंदर दिखा डर,कार्यालय में अंदर से बंद हुआ ताला

बता दे की मनीष दुबे ऑफिस के अंदर ही मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने मीडिया से भी मिलने से इंकार किया है। आपको बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच हुए विवाद में होमगार्ड विभाग के महोबा जिला कमांडेंट पद पर तैनात मनीष दुबे का नाम सामने आया था। आलोक मौर्य का आरोप था कि मनीष दुबे उसकी पत्नी ज्योति मौर्य के कथित प्रेमी हैं, जिसकी वजह से ही उनका परिवार टूटा है।
इसी मामले को लेकर महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल और बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने सड़क और तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। और इस प्रदर्शन के दौरान एक ज्ञापन के माध्यम से मनीष दुबे को बर्खास्त कर महोबा से भगाने की मांग की गई थी। और कार्रवाई न होने की दशा में कार्यालय में घुसकर डंडों से मारने तक का अल्टीमेटम गुलाबी गैंग ने दिया गया था।
जिसके बाद आज जिला कमांडेंट विभाग के कार्यालय में अंदर से ताला लगा हुआ है। इक्का-दुक्का होमगार्ड टहलते दिखाई दिए, जबकि बताया गया कि मनीष दुबे ऑफिस के अंदर मौजूद हैं। लेकिन गेट में ताला लगा दिया गया। वहीं, मीडिया के सवालों से बचने के लिए भी यह ताला कारगर है। मनीष दुबे को लेकर गुलाबी गैंग संगठन में खासा आक्रोश है और उसी आक्रोश का असर जिला होमगार्ड कार्यालय में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Mahoba / Mahoba News : ज्योति,आलोक मौर्य मामले में होमगार्ड जिला कमांडेंट के अंदर दिखा डर,कार्यालय में अंदर से बंद हुआ ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.