महोबा

किसान आंदोलन के समर्थन में गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

– गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर ने सैकड़ों महिलाओं ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन

महोबाJan 21, 2021 / 09:55 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
महोबा. किसान आंदोलन में अब महिलाओं का संगठन गुलाबी गैंग भी सहभागिता करेगा। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर ने सैकड़ों महिलाओं के साथ पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें गुलाबी गैंग की कमांडर ने जिला प्रशासन से 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति मांगी है और किसान बिल को वापस लेने की मांग की है।

महोबा जिले में गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाओं ने सदर तहसील पहुंच किसान कानून के विरोध में नारे लगाए और कानून वापस लेने की मांग की है। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाया गया कानून किसान विरोधी है। इसी के लिए गुलाबी गैंग श्रीनगर थाने के ग्राम पवा से महोबा सदर तहसील तक एक ट्रैक्टर रैली निकालेगी, जिसमें 50 ट्रैक्टर शामिल होंगे। किसान कानून वापस न होने पर गुलाबी गैंग भी किसानों के समर्थन में धरने पर बैठेगा।

Hindi News / Mahoba / किसान आंदोलन के समर्थन में गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.