महोबा जिले में गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाओं ने सदर तहसील पहुंच किसान कानून के विरोध में नारे लगाए और कानून वापस लेने की मांग की है। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाया गया कानून किसान विरोधी है। इसी के लिए गुलाबी गैंग श्रीनगर थाने के ग्राम पवा से महोबा सदर तहसील तक एक ट्रैक्टर रैली निकालेगी, जिसमें 50 ट्रैक्टर शामिल होंगे। किसान कानून वापस न होने पर गुलाबी गैंग भी किसानों के समर्थन में धरने पर बैठेगा।