महोबा

पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ उड़ा रही कोविड नियमों की धज्जियां

ऐतिहासिक धरोहरों की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तमाम योजनाओं पर काम जारी

महोबाMay 28, 2021 / 11:47 am

Neeraj Patel

Covid rules are being hoisted by crowds of people at the tourist spot

महोबा. शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदेल कालीन ऐतिहासिक खतरा मठ में कोविड-19 के दौर में भी पर्यटकों का भारी जनसैलाब उमड़ने लगा है। चंदेल कालीन तालाब के बीचों बीच स्थित ऐतिहासिक धरोहर को देखने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क के ही सैर सपाटा कर कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।

महोबा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर बीते 2 माह पहले ऐतिहासिक धरोहरों की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तमाम योजनाओं पर काम चल रहा है। शहर के मदन सागर तालाब के बीच में स्थित चंदेल कालीन खखरा मठ में आने जाने की सविधा होते ही यह स्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। ऐतिहासिक धरोहर को पास से देखने को लेकर दूर दूर से सैकड़ों लोग रोजाना मठ पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस को भूलकर बिना मास्क के इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – नेपाली हाथियों को रास आ रहीं कतर्नियाघाट की सुरम्य छटाएं, 65 से अधिक ने डाला डेरा

कोविड नियमों का मखौल उड़ा रहे लोग

इन पर्यटकों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इन सभी युवाओं को कोरोना का कोई डर भय नहीं है। खाकरा मठ के चारों ओर युवाओं का घूमने का जोशीला अंदाज सेल्फी लेते यह वीडियो आप देखकर हैरान हो जाएंगे। भीड़ तंत्र के लिए यह कोविड-19 का दौर सिर्फ एक मजाक बनकर दिखाई देने लगा है। यहां आने वाली महिलाएं बच्चे सभी कोविड नियमों का मखौल उड़ा रहे है। हद तो यह है कि युवा खखरामठ की ऊंचाई में चढ़कर अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहे है। प्रशासन भी इसको लेकर अनदेखा बना है जबकि कोविड को लेकर बनाई गई सख्ती का असर यहां नजर ही नहीं आ रहा है।

Hindi News / Mahoba / पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ उड़ा रही कोविड नियमों की धज्जियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.