बुन्देली वुड स्थापित करने की जद्दोजहद में जुटे बुंदेली कलाकार
बॉलीवुड की तर्ज़ पर बुन्देलखण्ड में बुन्देली वुड स्थापित करने की जद्दोजहद में जुटे बुंदेली कलाकार अंश कश्यप लगातार प्रयासरत हैं। अभी हाल ही में शिक्षा प्रधान फ़िल्म “छुद्र” से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है तो वहीं उनकी अगली फिल्म “शिक्षा” पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच उन्होंने अपने साथी जाहर सिंह के साथ मिलकर मुम्बई में बन रही फिल्म फालूदा में प्रोडक्शन कंट्रोलर का दायित्व निभाया है।
फालूदा का निर्देशन धीरज सिंह द्वारा किया गया
आपको बता दे कि फ़िल्म फालूदा का निर्देशन धीरज सिंह द्वारा किया गया है। यह फ़िल्म 18 मई को पूरे देश मे एक साथ रिलीज हो रही है। फ़िल्म को लेकर प्रोडक्शन कंट्रोलर अंश कश्यप, जाहर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि फालूदा फ़िल्म मसाले से भरी हुई एक कॉमेडी फिल्म है। जिसे हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह फ़िल्म लोगों को खुलकर हंसने का मौका देगी
फ़िल्म के मुख्य किरदारों में धीरज सिंह, आरव सिंह और गूंज चांद है। जिन्होंने अपने किरदारों में बेहतर अदाकारा की है। अंश कश्यप बताते हैं कि रोज़मर्रा की सिन्दगी में टेंशन और थकान के बीच यह फ़िल्म लोगों को खुलकर हंसने का मौका देगी। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बुंदेली कलाकार अंश कश्यप और उनकी टीम AMB फ़िल्म प्रोडक्शन ने दर्शकों से फ़िल्म देखने की अपील भी की है।