
महोबा. जनपद में हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में एक संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सर्वोच्च 25 समाज सेवियों का सम्मान किया गया था जिसमें महोबा के 2 चर्चित समाज सेवी रोटी बैंक संस्थापक हाजी मुट्टन, और गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम को भारत समाज रत्न से कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी द्वारा सम्मानित किया गया। जिले के दो समाज सेवियों के सम्मान को लेकर चिराग-ए-मुहब्बत ग्रूप द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद नागरिकों ने दोनों ही समाज सेवियों को बधाईयां दी गई।
25 समाज सेवियों को किया गया सम्मानित
दिल्ली में एक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत समाज रत्न अवार्ड से बुन्देलखण्ड के दो चर्चित समाज सेवियों रोटी बैंक के संस्थापक और गुलाबी की बुन्देलखण्ड कमांडर फरीदा बेगम को केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी द्वारा सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश के 25 समाज सेवियों को मंत्रियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। जिसमें बुन्देलखण्ड से दो समाजसेवियों को सम्मान मिला है। ये दोनों ही समाज सेवी महोबा जनपद के है। देश का पहला रोटी बैंक संचालित कर चर्चा में आये समाज सेवी हाजी मुट्टन और महिलाओं के हक के लिए लड़ रही गुलाबी गैंग कमाण्डर फरीदा बेगम को भी भारत समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश की राजधानी में मिले इस सम्मान से महोबावासियों में खासी खुशी देखने को मिली है।
बुद्धि जीवियों ने रखे अपने विचार
महोबा जनपद के नाम रोशन करने वाले इन दोनों ही समाजसेवियों के सम्मान में चिराग-ए-मुहब्बत ग्रूप द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी भी अभिनंदन समारोह में मौजूद रही। कार्यक्रम में दोनों ही सम्मानित समाज सेवियों का पुनः सम्मान किया गया। संस्था द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में नगर के बुद्धि जीवियों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार रखे।
फूल मालाओं से हुआ जोरदार स्वागत
वक्ताओं ने कहा है कि दिल्ली में भारत समाज रत्न अवार्ड मिलने से हमारे जिले का नाम रोशन हुआ है। जिस जिले को गरीबी और लाचारी के लिए जाना जाता था अब उसे समाजसेवा की नई पहचान मिली है। रोटी बैंक के संस्थापक हाजी मुट्टन और गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम की मेहनत और जज्बे से ये सम्मान उन्हें दिया गया। इस मौके पर चिराग-ए-मुहब्बत के सदस्यों ने दोनों ही समाज सेवियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया
Published on:
11 Apr 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
