scriptCG Tourism: ठंड के दिनों में शिशुपाल पर्वत घूमने का बना सकते हैं प्लान, ट्रैकिंग का लें सकते है आनंद, देखें तस्वीरें | Patrika News
महासमुंद

CG Tourism: ठंड के दिनों में शिशुपाल पर्वत घूमने का बना सकते हैं प्लान, ट्रैकिंग का लें सकते है आनंद, देखें तस्वीरें

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित शिशुपाल पर्वत सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है। ट्रैकिंग-कैंपिंग और आकर्षक व्यू प्वाइंट देखने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छा विकल्प है।

महासमुंदDec 27, 2024 / 01:56 pm

Love Sonkar

CG Tourism
1/7
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित शिशुपाल पर्वत सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है। ट्रैकिंग-कैंपिंग और आकर्षक व्यू प्वाइंट देखने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छा विकल्प है।
CG Tourism
2/7
शिशुपाल पर्वत लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दूर-दूर से पर्यटक इस पर्वत पर चढ़कर यहां से गिरने वाले घोड़ाधार झरना का नजारा लेते हैं।
CG Tourism
3/7
CG शिशुपाल पर्वत पर कुछ पर्यटक ऐसी हरकतें भी करते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है। वहीं कुछ पर्यटक इस जगह को इतना गंदा कर देते हैं कि दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती है।
CG Tourism
4/7
पर्वत पर चढ़ने वालों से 20 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क लेगा। इसके लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शिशुपाल पर्वत के नीचे या ऊपर प्लास्टिक का इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
CG Tourism
5/7
शिशुपाल पर्वत पर बैठकर यदि किसी ने शराबखोरी की तो समझिए उसकी शामत आ जाएगी। साथ ही साथ बिना वन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी शख्स शिशुपाल पर्वत पर टेंट नहीं लगा सकता है।
CG Tourism
6/7
वन विभाग ने शिशुलाप पर्वत पर आग लगाने से लेकर पेड़ काटने और कूड़ा कचरा फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान कर दिया है।
CG Tourism
7/7
ये पर्वत राजाओं और सैनिकों के लिए एक अभेद्य किला था। किले में राजा और सैनिक गुप्त सुरंगों में रहा करते थे। अंग्रेजी काल में जब राजा और अंग्रेजों के बीच युद्ध हुआ तो राजा वीरगति को प्राप्त हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Mahasamund / CG Tourism: ठंड के दिनों में शिशुपाल पर्वत घूमने का बना सकते हैं प्लान, ट्रैकिंग का लें सकते है आनंद, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.