महासमुंद

Weather Update : अगले 3 दिनों तक मानसून का दिखेगा रौद्र रूप… इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

महासमुंदSep 14, 2023 / 05:12 pm

Kanakdurga jha

Weather Update : अगले 3 दिनों तक मानसून का दिखेगा रौद्र रूप… इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

महासमुंद। Weather Update : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम झमाझम बारिश हुई। (cg weather update) पिछले सप्ताहभर से मानसून सक्रिय होने से जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है। (weather update) इधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Pm in Chhattisgarh : कुछ देर में PM मोदी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, रायगढ़ के कोंड़ातराई में सभा को करेंगे संबोधित, देंगे करोड़ों की सौगात

cg weather update : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद विकासखंड में 1089 मिमी, सरायपाली में 828 मिमी, बसना में 788 मिमी, पिथौरा में 901 मिमी, बागबाहरा में 778 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अब तक 877 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। (cg weatehr update) 13 सितंबर को महासमुंद में 14.5 मिमी, सरायपाली में 5 मिमी, बसना में 26 मिमी, पिथौरा में 51 मिमी और बागबाहरा में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : PM Modi In Chhattisgarh : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर रायगढ़ में कड़ी व्यवस्था, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

Weather Alert : कुल 23 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार महासमुंद में अब तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है। (weather update) कृषि व मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। (weather alert) जिसके कारण आगामी दिनाें में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : बूढ़ातालाब में तैरती मिली कारोबारी की लाश, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

धान को मिला फायदा

cg weather alert : सप्ताहभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की फसल को फायदा होगा। कुछ दिन पहले तक अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसान फसल को लेकर चिंतित थे। (cg weather alert) अब बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। (weather alert) इधर, जिले के जलाशयों में पर्याप्त जलभराव नहीं हुआ है। बड़े जलाशयों की अभी तक प्यास नहीं बुझी है।

Hindi News / Mahasamund / Weather Update : अगले 3 दिनों तक मानसून का दिखेगा रौद्र रूप… इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, ऑरेंज अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.