महासमुंद

Vegetable Price Today: कहां जा कर रुकेगा टमाटर का दाम ! आने वाले हफ्ते में इतना होगा रेट, रहें तैयार

Vegetable Price Today : . सब्जियों के दाम में मामूली कमी आई है। टमाटक के भाव 50 रुपए तक कम हुए हैं।

महासमुंदJul 23, 2023 / 09:05 pm

Aakash Dwivedi

Vegetable Price Today: कहां जा कर रुकेगा टमाटर का दाम ! आने वाले हफ्ते में इतना होगा रेट, रहें तैयार

महासमुंद. सब्जियों के दाम में मामूली कमी आई है। टमाटक के भाव 50 रुपए तक कम हुए हैं। हालाकि लोगों को राहत नहीं मिली है। सब्जी व्यापारियों का कहना है आगामी सप्ताह में और भी कमी आ सकती है। लोकल आवक कम होने से सब्जियों के दाम बड़े हुए हें।
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि टमाटर वर्तमान में 80 रुपए से 110 रुपए किलों में बिक रहा है। वहीं गोभी 100, बरबट्टी, मिर्ची 140, शिमला मिर्च 140, कटहल 120 रुपए में मिल रहा है। सब्जी व्यापारी तुलाराम साहू ने बताया कि सब्जी के दाम में मामूली कमी आई है। टमाटर के भाव में लगभग 40 से 50 रुपए की कमी आई है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम में भी थोड़ी कमी आई है।
बाजार में भुट्टा भी आ गया है। लोग बारिश के मौसम में भुट्टे का भी आनंद ले रहे हैं, लेकिन इस बार भुट्टे पर भी महंगाई का असर है। शहर के विभिन्न हिस्सों में सब्जियां बेची जाती है। सभी जगह टमाटर के अलग-अलग दाम है। कहीं 120 रुपए, तो कही 80 रुपए में भी टमाटर मिल रहा है। अन्य सब्जियों के दाम में भी कोई कमी नहीं आई है। इस कारण लोगों को कोई राहत नहीं मिली है।
सब्जी व्यवसायी संघ के अधिकारी संतोष चंद्राकर ने बताया कि कई राज्यों में बाढ़ और बारिश के कारण फसल प्रभावित हुई है। इस कारण अभी भी कई सब्जियों के दाम में कोई कमी नहीं आई है। लोकल आवक नहीं है। अभी भी बाहर से ही सब्जियां मंगा रहे हैं। अगले माह से स्थानीय आवक होना शुरू हो जाएगा उसके बाद दाम में कमी आ सकती है।

Hindi News / Mahasamund / Vegetable Price Today: कहां जा कर रुकेगा टमाटर का दाम ! आने वाले हफ्ते में इतना होगा रेट, रहें तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.