महासमुंद

छात्र द्वारा स्कूल के खिलाफ टिक-टॉक वीडियो वीडियो बनाना पड़ा महंगा, प्राचार्य ने कहा- अब स्कूल आने की जरूरत नहीं

सरायपाली विकासखंड के कुटेला इलाके में स्थित आईईएमबीएचएस नाम के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल के खिलाफ टिक टॉक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में उनसे स्कूल के सामने हाथ में इँट लेकर को कोसते हुए ‘तुम्हीं ने मेरी जिंदगी खराब कर दी’ गाने पर वीडियो बनाया।

महासमुंदJan 12, 2020 / 06:51 pm

Karunakant Chaubey

छात्र द्वारा स्कूल के खिलाफ टिक-टॉक वीडियो वीडियो बनाना पड़ा महंगा, प्राचार्य ने कहा- अब स्कूल आने की जरूरत नहीं

महासमुंद. एक छात्र द्वारा स्कूल के खिलाफ टिक-टॉक वीडियो बनाना बहुत ही महंगा पड़ा। स्कूल प्रशासन ने छात्र के गार्जियन को स्कूल बुलाकर कहा कि छात्र को स्कूल आने की जरूरत नहीं है। वह अब सीधे परीक्षा देने आये।

आप या तो जीतते हैं या फिर सीखते हैं, हारते वो हैं जो कभी प्रयास नहीं करते- मुक्केबाज विजेंद्र सिंह

जानकारी के अनुसार सरायपाली विकासखंड के कुटेला इलाके में स्थित आईईएमबीएचएस नाम के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल के खिलाफ टिक टॉक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में उनसे स्कूल के सामने हाथ में इँट लेकर को कोसते हुए ‘तुम्हीं ने मेरी जिंदगी खराब कर दी’ गाने पर वीडियो बनाया।

वीडियो वायरल हो गया और ये बात प्राचार्य को पता चली। उन्होंने छात्र के गार्जियन को स्कूल बुलाकर दुबारा ऐसी वीडियो नहीं बनाने की हिदायत देते हुए स्कूल नहीं आने की बात कही और कहा कि छात्र अब सीधे परीक्षा देने आये।

सरायपाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप ने कहा कि ल के ऊपर में टिक-टाॅक बनाना गलत है। स्कूल का माहौल खराब ना हो इसलिए छात्र को स्कूल नहीं आने को कहा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी सुचना दी जायेगी।

ये भी पढ़ें: सिपाही और तीन अन्य लोगों ने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा

Hindi News / Mahasamund / छात्र द्वारा स्कूल के खिलाफ टिक-टॉक वीडियो वीडियो बनाना पड़ा महंगा, प्राचार्य ने कहा- अब स्कूल आने की जरूरत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.