महासमुंद

Road Accident: ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत

Road Accident: बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इलाके में हड़कपं मच गया है।

महासमुंदNov 26, 2024 / 07:12 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Accident

Road Accident: बसना गृह ग्राम मिलाराबाद से ग्राम किशनपुर जा रहे मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने ग्राम पिरदा के डोलचंद नायक दुकान के पास तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए रौंद दिया।
मिलाराबाद निवासी डिग्री लाल साहू पिता पुरुषोत्तम साहू (51), अपनी पत्नी शुभलया साहू (45) पति डिग्री लाल साहू गृह ग्राम मिलाराबाद से अपने रिश्तेदार के यहां पिरदा के रास्ते से होते हुए किशनपुर जा रहे थे। वह मोटरसाइकिल में डोलचन्द नायक के दुकान के पास पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

Road Accident: उसी दरमियान तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ट्रैक्टर ने आगे मोटरसाइकिल में चल रहे दंपति को रौंद दिया, जिससे ट्रैक्टर के सामने का पहिया डिग्री लाल साहू के कमर से होते हुए आगे बढ़ गया। घटना में डिग्री लाल साहू की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी शुभलया साहू गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी 112 एम्बुलेंस एवं 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी गई। गंभीर रूप से घायल शुभलया साहू को 112 की टीम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया। शुभलया साहू के गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया। परिजनों ने बसना नगर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया।

Hindi News / Mahasamund / Road Accident: ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.