सायबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की टीम नेशनल हाईवे में चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर द्वारा बताए गए संदिग्ध वाहन की तलाश करने लगी। नदीमोड पर नाकाबंदी कर चेकिंग करने वाली टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका। इस दौरान एक आरोपी ने अपना नाम कलाराम उर्फ रामदास जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार, मुन्नालाल भारती गांव बिलासपुर, थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार बताया। पुलिस की टीम ने नकदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ की तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाए। पुलिस ने जब नदी रक को चेक किया तो वह नकली जैस दिखा।
रायपुर के व्यक्ति से हुई थी डील : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपियों ने रायपुर के एक व्यक्ति से लगभग 15 लाख रुपए की नकली नोट की मांग की थी। इसकी डिलीवरी नदी मोड़ पुल के आसपास करने की बात हुई थी। उस डिलीवरी करने के लिए ही कलाराम अपने साथी मुन्ना के साथ नदी मोड़ साइकिल में आया था।