Pm Awas Yojana: प्रभारी मंत्री ने कहा हर गरीबों का सपना होगा पूरा
Pm Awas Yojana: प्रभारी मंत्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों के पक्के मकान का सपना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनते ही साय ने प्रदेश के 18 लाख लोगों को पक्के मकान की स्वीकृति प्रदान की। इस कदम से राज्य के हजारों आवासहीन परिवारों को स्थायी घर मिल सकेगा। यह भी पढ़ें
Pm Awas Yojana: पीएम आवास योजना में संविदा पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने सिर्फ दो दिन का समय…
खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों को आवास स्वीकृत होने और आवास निर्माण पूर्ण होने पर नए घर में प्रवेश के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सहित जनप्रतिनिधियों ने मेले में जिले के 18 आवासहीन ग्रामीण परिवारों को नए स्वीकृत हुए आवास का स्वीकृति पत्र वितरण, जिले के 10 लाभार्थियों को नए आवास की पूर्णत: प्रमाण-पत्र और सांकेतिक चाबी भेंट की।दिया गया प्रमाण-पत्र और टूल किट
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pm Awas Yojana) अंतर्गत 10 प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों को प्रमाण-पत्र और टूल किट का वितरण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच पटेवा जमुना सिन्हा, 6 सचिव व 10 रोजगार सहायकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे सामाजिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर लंगेह ने बताया कि महासमुंद जिले में सामान्य श्रेणी के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्थाई प्रतीक्षा सूची के 21331 हितग्राही एवं आवास प्लस के 400 हितग्राही सहित कुल 21731 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत (Pm Awas Yojana) किए गए हैं। शेष हितग्राहियों का पंजीयन एवं स्वीकृति की कार्यवाही कुछ ही दिनों में पूरी हो जाएगी। इसमें से प्रथम किस्त में 19988 परिवारों को कुल 79 करोड़ 95 लाख 20 हजार रुपए उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी हो गया है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2016-24 तक कुल 73266 आवासों की स्वीकृत किया गया है। इसमें से 69737 (95.18 प्रतिशत) आवास पूर्ण कर लिया गया है।