महासमुंद

Mahasamund News: महासमुंद में होगा रेलवे विस्तार, सांसद रूपकुमारी ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

Mahasamund News: रायपुर से संबलपुर नई रेललाइन की स्वीकृति की मांग को लेकर सांसद रूपकुमारी चौधरी से मुलाकात कर कार्य में तेजी लाने मांग रखी गई थी। जिस पर सांसद ने आश्वस्त किया गया था कि उनकी मांग को परिवहन मंत्री के समक्ष रखकर पूरा करने भरसक प्रयास किया जाएगा।

महासमुंदJul 05, 2024 / 06:23 pm

Kanakdurga jha

Mahasamund News: रायपुर से बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित रायपुर से संबलपुर नई रेललाइन की स्वीकृति की मांग को लेकर सांसद रूपकुमारी चौधरी से मुलाकात कर कार्य में तेजी लाने मांग रखी गई थी। जिस पर सांसद ने आश्वस्त किया गया था (Mahasamund News) कि उनकी मांग को परिवहन मंत्री के समक्ष रखकर पूरा करने भरसक प्रयास किया जाएगा। और तत्काल रेल मंत्री के नाम पर आवेदन बनाकर मेल किया गया था। 3 जुलाई को हाथों हाथ मांग पत्र को रेल मंत्री को सांसद द्वारा सौंपा गया। सांसद द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रायपुर से संबलपुर बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित मांग को अंतिम स्थान के परीक्षण को आगे बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी गई।
यह भी पढ़ें

Korba Railway Station: बोगी को छोड़कर भागी ट्रेन… रेलवे प्रशासन पर भड़के यात्री, स्टेशन में मच गया हंगामा

जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा आश्वासन दिया गया है। बता दें कि विगत दिनों रायपुर से बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों विद्या भूषण सतपथी, अमृत लाल पटेल, तिलक प्रसाद साहू, विवेक शर्मा, नन्द किशोर रथ, सेवा शंकर अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सरायपाली, गीरिजेश खंडन्गा, सत्यजीत प्रधान सोहेला, अभिजित प्रतिहार, सरदार प्रितम सिंग
मनोरंजन, कृष्णा चंद्र पण्डा बरगढ़, भगत राम बधवा, सुवर्धन प्रधान बसना व समस्त रायपुर बरगढ़ रेल लाइन के समिति के सदस्यों ने सांसद रूपकुमारी चौधरी से उनके निवास जाकर रायपुर-बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि सदस्य द्वारा बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित रायपुर संबलपुर नई रेललाइन प्रक्रियाधीन (Mahasamund News) अंतिम स्थान परीक्षण को आगे बढ़ाते हुए स्वीकृति की मांग रखी गई थी। सांसद ने मांग को गंभीरता व संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन लिखा व नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देकर आवश्यक मांग रखी गई।

Hindi News / Mahasamund / Mahasamund News: महासमुंद में होगा रेलवे विस्तार, सांसद रूपकुमारी ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.