जानकारी के मुताबिक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश (School Holiday) बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी
दिवाली के 11वें दिन देवउठनी एकादशी मनाई जाती है और इस दिन भक्त व्रत का संकल्प भी करते हैं। दरअसल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से भगवान विष्णु अपने योग निद्रा में चले जाते हैं और 4 माह बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर अपने योग निद्रा से जागते हैं। ऐसे में देवोत्थान की इसी तिथि से सभी शुभ कार्य किए जाने लगते हैं। जैसे कि विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत भी हो जाती है। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है। यह भी पढ़ें