Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के जिलों में अति से अतिभारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के लिए रेड अलर्ट और सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, व कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert: रायपुर में घरों में घुसा पानी
बीती देर रात से हो रही झमाझम बारिश से रायपुर शहर की रफ्तार थम गई। बारिश से शहर के कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर शहर के आध से ज्यादा अंडरब्रिज में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में भरी तकलीफों का सामना करना पड़ा। गनीमत रहा कि कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इधर खारुन नदी का पानी भी खतरे के निशान से उपर बह रहा है।Monsoon 2024: मौसम विभाग ने कही ये बात
लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ( CG Weather department ) के अनुसार प्रदेश में चक्रवात के असर (hurricane in chhattisgarh ) से भारी वर्षा हो रही है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। इस कारण जिले के कई स्थानों पर बारिश भी हुई। शनिवार को भी आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ( Monsoon 2024 ) लगातार हो रही बारिश से जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है। यह भी पढ़ें
CG Heavy Rain Alert: 1 अगस्त से मानसून का सेकंड फेज शुरू, 2, 3, 4 तारीख तक दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, चेतावनी जारी
CG Weather Alert: यहां यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रायुपर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, खैरागढ़, महासमुंद, सक्ती, जांजगीर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुंगेली जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।देखिए कहां कितनी हुई बारिश
Monsoon 2024: 1 जून से अब तक राज्य में 634.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 3 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर में सर्वाधिक 1482.6 मिमी और सरगुजा में सबसे कम 288.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। इधर सूरजपुर में 470.8 मिमी, बलरामपुर में 745.7 मिमी, जशपुर में 474.5 मिमी, कोरिया में 498.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 477.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर में 552.4 मिमी, बलौदाबाजार में 695.5 मिमी, गरियाबंद में 633.3 मिमी, महासमुंद में 477.9 मिमी, धमतरी में 654.3 मिमी, बिलासपुर में 574.4 मिमी, मुंगेली में 631.9 मिमी, रायगढ़ में 510.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 292.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 555.6 मिमी, सक्ती 466.0 कोरबा में 745.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 549.4 मिमी, दुर्ग में 410.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
कबीरधाम जिले में 500.5 मिमी, राजनांदगांव में 706.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 831.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 487.4 मिमी, बालोद में 774.5 मिमी, बेमेतरा में 389.6 मिमी, बस्तर में 730.3 मिमी, कोण्डागांव में 724.0 मिमी, कांकेर में 938.0 मिमी, नारायणपुर में 819.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी और सुकमा जिले में 991.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।