यह भी पढ़ें: HMPV वायरस को लेकर जिला अस्पताल में तैयारी शुरू, जानें क्या है इसके लक्षण… ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस एक स्वसमिति संक्रमण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि एचएमपीवी वायरस संक्रमण के सामान्य लक्षण में खांसी, नाक बहना, गले में खराश, जलन, सांस लेने में कठिनाई, बुखार आदि शामिल है।
सके रोकथाम के लिए उन्होंने हाथों को साबुन एवं साफ पानी से हाथ धोने, अस्पताल एवं अन्य भीड-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करने, बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को न छूने, बीमार लोगों के निकट संपर्क से बचने, छींकते एवं खांसते समय मुंह को रूमाल, कपड़े से ढंकने, श्वसन तंत्र संबंधी लक्षण बीमारी होने पर घर पर ही रहने की सलाह दी है। लक्षण 3-6 दिवस का होता है।