महासमुंद

सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बच्चों से करता था घिनौनी हरकतें, दहशत में 6 छात्रों ने निकलवाया TC

Chhattisgarh News : महासमुंद। जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रधान पाठक के दुर्रव्यवहार से प्रताड़ित होकर स्कूल आना छोड़ दिया है।

महासमुंदAug 24, 2023 / 02:12 pm

Kanakdurga jha

दहशत में 6 छात्रों ने निकलवाया TC

Chhattisgarh News : महासमुंद। जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रधान पाठक के दुर्व्यवहार से प्रताड़ित होकर स्कूल आना छोड़ दिया है। छात्रों और पालकों का आरोप है कि, हेड मास्टर बच्चों से मारपीट करता है और उनसे काम करवाता है। कुछ दिनों पहले ही पाठक ने एक छात्र को इतना मारा की उसकी हालत गंभीर हो गई।
यह भी पढ़ें : गाय के कम दूध देने पर थाने में FIR… पुलिस ने लिया एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, सराईपाली के झिलमिला वार्ड नंबर 9 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के पाठक प्रताप नारायण दास पर पालकों और बच्चों ने आरोप लगाया है कि, पाठक बच्चों के साथ मारपीट करता है और उनसे काम करवाता है। पाठक के खौफ से अब तक 6 छात्रों ने अपना टीसी निकलवा लिया तो कुछ बच्चों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है। हालात ऐसे है कि, पालक अब बच्चों को स्कूल भेजने से डरते है।
यह भी पढ़ें : ईडी की कार्रवाई को लेकर विनोद वर्मा ने कही ये बड़ी बात, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

Hindi News / Mahasamund / सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बच्चों से करता था घिनौनी हरकतें, दहशत में 6 छात्रों ने निकलवाया TC

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.