यह भी पढ़ें : गाय के कम दूध देने पर थाने में FIR… पुलिस ने लिया एक्शन मिली जानकारी के अनुसार, सराईपाली के झिलमिला वार्ड नंबर 9 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के पाठक प्रताप नारायण दास पर पालकों और बच्चों ने आरोप लगाया है कि, पाठक बच्चों के साथ मारपीट करता है और उनसे काम करवाता है। पाठक के खौफ से अब तक 6 छात्रों ने अपना टीसी निकलवा लिया तो कुछ बच्चों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है। हालात ऐसे है कि, पालक अब बच्चों को स्कूल भेजने से डरते है।