महासमुंद

Job Placement: नौकरी का सुनहरा अवसर, जॉब फेयर का आयोजन, 60 पर्दो पर होगी भर्ती

Job Placement: नौकरी का सुनहरा अवसर, जॉब फेयर का आयोजन, 60 पर्दो पर होगी भर्ती के लिए 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

महासमुंदJan 09, 2025 / 05:53 pm

Love Sonkar

Job placement

Job Placement: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाउसिंग बोर्ड अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर मचेवा महासमुंद में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fake IAS: फर्जी IAS गिरफ्तार, सरकारी नौकरी वाली युवतियों को देता था शादी का झांसा

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पद के लिए आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18 हजार रुपए प्रतिमाह की वेतन पर की जाएगी।
इसी तरह एलमेक इंडस्ट्रीज रायपुर द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, फिटर के 1 पद, वेल्डर के 1 पद, हेल्पर के 1 के लिए 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। जॉब फेयर पर उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित रहें। जिल रोजगार और मार्गदर्शन केंद्र में समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है। इच्छुक प्रतिभागी जॉब फेयर में आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Mahasamund / Job Placement: नौकरी का सुनहरा अवसर, जॉब फेयर का आयोजन, 60 पर्दो पर होगी भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.