महासमुंद

कलश यात्रा ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 हजार से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

Golden Book of World Record to Kalash Yatra: – विश्व में बसना ने एक बार फिर फहराया परचम कलश यात्रा में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बने दो रिकॉर्ड .- 25 हजार से ज्यादा महिलाएं सिर में कलश लेकर यात्रा करने एवं एक ही रंग परिधान रहने का बने दो विश्व रिकॉर्ड .

महासमुंदJan 16, 2023 / 08:37 pm

CG Desk

कलश यात्रा ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 हजार से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

Golden Book of World Record to Kalash Yatra: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के एक कलश यात्रा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सर्व समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) के एक दिन पूर्व राधेकृष्ण की भक्ति सराबोर बसना नगर के लिए 16 जनवरी का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। इस दिन नीलांचल सेवा समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कलश यात्रा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

बसना विधानसभा की जनता ने एक बार फिर हाईस्कूल मैदान से कथा स्थल दशहरा मैदान तक बड़े ही भक्ति भाव से 25 हजार से ज्यादा महिलाएं एक ही रंग के पीला साड़ी पहनकर मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में कलश यात्रा में सबसे ज्यादा संख्या 25 हजार से ज्यादा, एक ही रंग साड़ी पहनकर कलश यात्रा में शामिल होने का दो-दो रिकार्ड दर्ज कराकर विश्व में बसना का परचम फहराया।

हाईस्कूल मैदान में सुबह 10:30 बजे कथा व्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के सानिध्य में कार्यक्रम के संयोजक व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल सिर में श्रीमद्भागवत महापुराण को एवं उनकी पत्नी सरोज अग्रवाल ने सिर में कलश धारण किया। तत्पश्चात 25 हजार से ज्यादा की संख्या में माता और बहनों ने पीला साड़ी एक ही वस्त्र परिधान में अपने सिर पर मंगल कलश धारण किये हुए ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा निकली गयी। जो नगर के मुख्य सड़क मार्ग होते हुए शहीद वीरनारायण सिंह चौक से कथास्थल बसना पदमपुर सड़क मार्ग स्थित दशहरा मैदान में समाप्त हुई। जिसमें नगर सहित बसना विधानसभा के लगभग सभी गांवो से शामिल हुई।

प्रथम पंक्ति में भागवत पार्टी एवं 51 कीर्तन मंडली के दल भगवान के भजन गाते बजाते, रथ में भगवान बांके बिहारी एवं भगवान श्रीराधा-कृष्ण मनमोहक झांकी दूसरे पंक्ति में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संपत अग्रवाल सहपरिवार सहित साथ बसना विधानसभा की 25 हजार से ज्यादा की संख्या में पीला वस्त्र धारण किये महिलाएं ओड़िसी संस्कृति में हर्ष उल्लास के साथ हुलहुली के भगवान राधा कृष्ण के जय घोष के नारे के साथ नगर भ्रमण किया।

कलश यात्रा ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 हजार से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

 

इस दौरान कलश यात्रा के बीच में खुले गाड़ी में पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज सहित रामायण के राम सीता लखन और हनुमान, भगवान भोलेशंकर आर्कषक झांकी के साथ ढोल टासा एवं डीजे की धुन में नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान सिटी सिनेमा के पास पनिका मानिकपुरी एवं अघरिया समाज अग्रवाल नर्सिग होम के सामने कलार एवं कोलता समाज बस स्टेशन के पास तेली समाज एवं कायस्थ समाज हेल्थ केयर के पास मड़वाड़ी युवा मंच एवं सिक्ख समाज शहीद वीर नारायण सिंह चौक के पास ब्राम्हण समाज एवं सतनामी समाज, मरार समाज, बंजारा समाज समेत अनेक समाज प्रमुखों सहित सड़क मार्ग में सामाजिकजनों सहित नगर व क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा भाव से पुष्प वर्षाकर भगवान श्री लड्डूकृष्ण कथा व्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज एवं कलश यात्रियों का स्वागत सत्कार किया।

इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई गिरीश नागवंशी मौजूद रहे और कलश यात्रा कार्यक्रम का बारीकी नजर बनाये रखते हुए पूरे कार्यक्रम कवरेज एवं निरीक्षण किया।कथास्थल में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में धर्म जागरण के प्रमुख राजेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, संध्या तिवारी, पुष्पलता चौहान, श्वेता अग्रवाल भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा बरगढ़ जिलाध्यक्ष अश्वनी संड़गी, डॉ.नीता नायक सहित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई गिरीश नागवंशी मौजूद रहे। जहां बसना विधानसभा 25 से ज्यादा की संख्या में कलश यात्री महिलाओं के बीच में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड एशिया प्रमुख डॉ.मनीष बिश्नोई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की गोल्डन बुक में नीलांचल सेवा समिति द्वारा बसना छग भारत से विश्व रिकॉर्ड ‘सबसे बड़ी कलश यात्रा’ में 25 हजार से ज्यादा की संख्या में महिलाओं को अपने सिर पर पवित्र कलश लेकर यात्रा करने और एक जैसी पोशाक साड़ी पहनने वाली सबसे ज्यादा महिलाओं’ का विश्व रिकॉर्ड बनने की घोषणा करते ही मौजदू हजारों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने हुलहुली पुरुषों ने ताली गड़गड़ाहट एवं राधे राधे की आवाज से पूरा बसना नगर गूंज उठा।

कलश यात्रा ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 हजार से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

 

कार्यक्रम के संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति के संथापक डॉ. संपत अग्रवाल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने दो-दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिसके जिसकी साक्षी बने देश प्रदेश से आये अतिथि, समाज प्रमुख व 25 हजार से ज्यादा की संख्या में कलश धारण करने वाली महिलाएं एवं क्षेत्रवासी समेत हज़ारों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के संयोजक व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि पं. हिमांशु महाराज की सानिध्य में सर्व समाज व क्षेत्र विधानसभा द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के मंगल कलश यात्रा में बसना विधानसभा की माताओं एवं बहनों की भक्ति, श्रद्धा एवं तपस्या से श्रीमद्भागवत कथा पर गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड में दो-दो अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है।

ये वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book of World Record to Kalash Yatra) विधानसभा क्षेत्र की जनता का है आपका है। इसके पूर्व इसके पूर्व भी नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ अग्रसर नीलांचल सेवा समिति को हरिनाम संकीर्तन में 20 मई 2018 को 30 हजार लोगों एक साथ हरिनाम संकीर्तन नाम लेने एवं मृदंग वादन में दो-दो गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो चुका है। डॉ सम्पत ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) का आयोजन कोरोना काल बसना विधानसभा में 500 लोगों के असामयिक मृत्यु पर उनके आत्मा की शांति एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि, विकास के साथ सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। साथ श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को अगले सात दिनों तक कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की।

Hindi News / Mahasamund / कलश यात्रा ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 25 हजार से अधिक महिलाओं ने उठाया कलश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.