महासमुंद के पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने गहरा दुख जताया है। उनकी अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम लभराखुर्द से निकली। उनकी शव यात्रा में काफी लोग शामिल हुए। 83 साल के मकसूदन लाल चंद्राकर कांग्रेस के वरीष्ठतम नेताओं में गिने जाते थे।
बता दें कि दिवंगत कांग्रेस नेता मकसूदन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव समेत कई अहम पदों पर रहे। जानकारी के अनुसार 1980 से 90 के बीच क्षेत्र का दो बार विधानसभा में नेतृत्व किए। कांग्रेस की टिकट पर वे कभी भी चुनाव नहीं हारे हैं। हालांकि 1990 के बाद से कांग्रेस ने उन्हें कभी मौका नहीं दिया। 28 साल तक जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने 2019 में प्रेस कांफ्रेंस कर खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी, बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।