महासमुंद

छत्तीसगढ़ के 6 पोलिंग बूथों में EVM खराब, बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान

Mahasamund Lok Sabha polls 2024: महासमुंद के 6 पोलिंग बूथ खराब होने से लोग घंटों देरी तक लंबी कतार में लगे रहे। बूथ क्रमांक 61 में लोग घंटों देरी तक लाइन में लगे थे। इधर बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने अपने मतदान का प्रयोग कर अपने गृह ग्राम हर्राटार में वोट किया।

महासमुंदApr 26, 2024 / 10:00 am

Kanakdurga jha

CG Second Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दो घंटे में 15.42 फीसदी मतदान हुआ। वहीं कई पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीन खराब हो गई। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। इसके चलते आधे घंटे तक वोटिंग नहीं हो पाई। बूथ क्रमांक 61 में लोग घंटों देरी तक लाइन में लगे थे। इधर बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने अपने मतदान का प्रयोग कर अपने गृह ग्राम हर्राटार में वोट किया।
यह भी पढ़ें

कवर्धा से गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान, नक्सली क्षेत्र में 89 साल के बुजुर्ग बने पहले वोटर

तीन लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।
महासमुंद में 17 लाख 90 हजार है मतदाता हैं। जिसमें 8 लाख 7 हजार पुरुष मतदाता और 8 लाख 90 हजार महिला मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2147 है। कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है जिनमें पुरुष मतदाता 8 लाख 75 हजार 49 और महिला मतदाता 8 लाख 43 हजार 124 हैं। वहीं 2090 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 600 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26,05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

कुल मतदान केंद्र- 6567
संगवारी मतदान केंद्र- 330
युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
आदर्श मतदान केंद्र- 130

मैदान में 41 प्रत्याशी

3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
6567 मतदान केंद्र
नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र

संबंधित विषय:

Hindi News / Mahasamund / छत्तीसगढ़ के 6 पोलिंग बूथों में EVM खराब, बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.