बसना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़े साजापाली बीट के खुरदरहा के एक खेत में जाल से मछली निकालते समय अचानक हाथी आ गए। हाथी को देखकर वृद्ध भाग नहीं पाया। हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया। इससे रामलाल पिता बलीराम (62) की मौत हो गई। गुरुवारु और हलेश हाथी को देखकर भाग गए। पिछले कुछ सप्ताह से बसना क्षेत्र में हाथियों को चहल-कदमी लगातार जारी है।
मृतक के साथी गुरूवारू और हुलास ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के तत्काल बाद बसना के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर हाथियों को गांव से दूर (elephant terror) खदेड़ा। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमोर्टम के लिए चीरघर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
बुजुर्ग की हत्या का खुला राज, युवक ने इस बात को लेकर नुकीले छड़ से उतारा था मौत के घाट…गिरफ्तार
बसना वन विभाग द्वारा मृतक परिवार को 25 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल दी गई। बसना व सरायपाली सीमा क्षेत्र के आस-पास पिछले कुछ सप्ताह से हाथियों का विचरण हो रहा है। इससे फसलें भी प्रभावित हो रही है। किसान मुआवजा की मांग कर रहे हैं। झालपाली के किसान रामसुंदर साहू ने बताया कि एक एकड़ खेत में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसी तरह हाथियों के बार-बार आने से कई खेत धरसा बन गए हैं। बसना वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर निराला ने बताया कि फिलहाल मृतक परिवार को (Elephant Attack In Mahasamund) तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा 5 लाख 75 रुपए का मुआवजा प्रकरण भी बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें