Korba News: जंगल में गला काटकर हुई थी मासूम की हत्या, मां पर पुलिस ने जताई आशंका…CCTV फुटेज में दिखी ऐसी चीज
24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जय गौरी-गौरा सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 6:30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। (Singer Sunil Soni) शाम 6:30 से रात 8 बजे तक लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।मैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी
महोत्सव के अंतिम दिन 26 फरवरी को दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य, शाम 4 से 4:30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। (Bollywood Singer) शाम 7 से रात 8 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। रात 8 से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।