Crime: जानें पूरा मामला
प्रभारी मैनेजर धर्मेंद्र प्रधान पिता मोहनलाल प्रधान (31) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि वहां की बैंक मैनेजर सौम्या मेहता अवकाश पर है, उनके अनुपस्थिति में धर्मेंद्र प्रधान को प्रभार के रूप में बैंक मैनेजर की जिम्मेदारी दिया गया था, प्रभारी बैंक मैनेजर धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 19 नवंबर को शाम को 4 बजे तक कैश का लेनदेन का हिसाब-किताब कर तिजोरी डिफेंडर में रख दिया था, इसमें क्लोजिंग बैलेंस 1 करोड़ 5 लाख 26131 था। तिजोरी की एक चाबी उनके पास और दूसरी चाबी बैंक के कर्मचारी धीरेंद्र प्रधान के पास था। धर्मेंद्र तिजोरी की चाबी बैग में रखकर बैग को अपने टेबल के नीचे में रख दिया था, जबकि एक अन्य कर्मचारी धीरेन्द्र भी अपनी चाबी अपने केस केबिन के अंदर में रखा था। उसके बाद लगभग 4 बजे तिजोरी को लाक कर धीरेन्द्र सेंट्रल बैंक में स्टेटमेंट लेने गए थे और बैंक में ऑफिस के कर्मचारी रिकेश कलेत और कुमार बोगी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें