18 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। कोमाखान तहसील में 12.9 मिलीमीटर, बसना में 10.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 10 मिमी, सरायपाली में 7.9 मिमी, बागबाहरा में 6.5 मिमी और सबसे कम वर्षा 5.4 मिलीमीटर पिथौरा तहसील में दर्ज की गई।
Weather Alert: IMD का अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में निन दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग ने 19 को रेड और 20 व 21 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिले के कुछ हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। किसानों को राहत मिलने की उमीद है। अधिकतम तापमान भी कम हुआ है। मौसम विभाग आगामी कुछ दिनों में अच्छी वर्षा होने का अनुकान लगाया है। इस साल सभी विकासखंड में औसत वर्षा से कम बारिश देखने को मिल रही है। इधर बारिश के बाद सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। पिछले कुछ दिनों से शहर में अच्छी बारिश हो रही है। इससे शहर के आस-पास कई कालोनिया में जहां कच्चे रास्ते हैं, वहां पर कीचड़ का आलम है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मचेवा पंचायत के अंतर्गत आने वाले रमन टोला में इन दिनों कीचड़ का आलम है। लोग अपने दोपहिया वाहनों से भी फिसलकर गिर रहे हैं। सड़क नहीं होने से आने-जाने में परेशानी होती है। जिले में 18 जुलाई तक 364 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक 226 मिली बारिश हुई है। अब तक 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले कई वर्षों में इस वर्ष कम बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश कोमाखान तहसील में दर्ज की गई है। किसान भी कम बारिश से चिंतित है।
यह भी पढ़ें