महासमुंद

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ मानसून ! अगले 48 घंटों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश…..Yellow Alert जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून 2023 से अब तक 740.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

महासमुंदAug 25, 2023 / 01:03 pm

Khyati Parihar

इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

cg weather Update: महासमुंद। गुरुवार को दिनभर उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। शाम को मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ कुछ देर के (Weather Update) लिए झमाझम बारिश हुई। रात में 7.30 बजे से फिर से बारिश शुरू हो गई। आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है।
Weather Alert: मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून 2023 से अब तक 740.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 931.6 मिलीमीटर हुई है।
यह भी पढ़ें

Admission Alert: इन 6 विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़ी 84 हजार सीटें, उच्च शिक्षा विभाग ने लिया यह बड़ा फैसला

पिथौरा तहसील में 729.4 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 721.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 666.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 656.0 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई। 24 अगस्त को 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के (Mosoon Hindi News) तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 9.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 4.9 मिलीमीटर, पिथौरा तहसील में 4.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 3.6 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

डेढ़ साल की बेटी को कुएं में फेंककर खुद भी कूद गई मां, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

cg weather update tomorrow, Cg weather update live, Cg weather update hourly, Cg weather update for next 15 days, Cg weather update 15 days, Cg weather update 14 days, Cg weather update 10 days, weather in chhattisgarh 10 days

Hindi News / Mahasamund / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ मानसून ! अगले 48 घंटों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश…..Yellow Alert जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.