Weather Alert: मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून 2023 से अब तक 740.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 931.6 मिलीमीटर हुई है।
यह भी पढ़ें
Admission Alert: इन 6 विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़ी 84 हजार सीटें, उच्च शिक्षा विभाग ने लिया यह बड़ा फैसला
पिथौरा तहसील में 729.4 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 721.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 666.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 656.0 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई। 24 अगस्त को 4.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के (Mosoon Hindi News) तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 9.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 4.9 मिलीमीटर, पिथौरा तहसील में 4.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 3.6 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें