यह भी पढ़ें
CG Weather News: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम के बदलाव से अस्पतालों में लगी भीड़…
कोडार बांध से भी फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया है। जिले के 11 जलाशयों में 0-25 फीसदी पानी है। 18 जलाशयों में 26 से 50 प्रतिशत पानी है। 23 लघु जलाशयों में 50 से 75 फीसदी पानी, 14 जलाशयों में 75 से 99 प्रतिशत पानी भर गया है।CG Weather alert: इन जलाशयों में हुआ जलभराव
शत-प्रतिशत पानी वाले छोटे जलाशयों (CG Weather alert) में महासमुंद विकासखंड के बेलटुकरी जलाशय, तेलीबांधा, छपोराडीह, बागबाहरा विकासखंड से आमाकोनी, जामली, देवरी, कसेकेरा, बंसुलाडबरी, कोटरीपानी, चमरानाला, बोडराबांधा, बिंद्रावन जलाशय, चंडीडोगरा जलाशय, पलसीपानी जलाशय, गांजर जलाशय, आमागांव, पिथौरा विकासखंड से सोनासिल्ली जलाशय, किशनपुर, जम्हर, सुखीपाली, झारगुड़ा, हनुमानडीह, खुरसीपहार, देवगांव, पंडरीपानी, साल्हेतराई, बसना विकासखंड से अरेकेल जलाशय, रसोड़ा जलाशय, सिरको जलाशय, सरायपाली विकासखंड से राजाडीह, पुटका, घोरघाटी, कालीदरहा जलाशय में शत-प्रतिशत जलभराव हो चुका है।बारिश के बाद कई गांव में बिजली बंद
बुधवार की रात तेज बारिश होने के बाद कई गांवों में रातभर बिजली बंद रही। लाफिनखुर्द, बम्हनी, चिंगरौद, बरोंडाबाजार गांव में बिजली प्रभावित रही। मिली जानकारी के अनुसार लाइटनिंग होने से जगह-जगह फाल्ट की समस्या आई थी। जिसके कारण बिजली बंद रही। विद्युत व्यवस्था की पोल खुल गई। बिजली विभाग के ग्रामीण शाखा का फोन नंबर बंद होने से भी आक्रोश रहा। ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं था। यह भी पढ़ें
CG Weather News: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम के बदलाव से अस्पतालों में लगी भीड़…
पिथौरा में इस बार ज्यादा बारिश
कोडार बांध में 18 फीट ही पानी बचा हुआ है। बारिश होने के बाद भी किसानों को पानी दिया जा रहा है। केशवा जलाशय में भी 48 फीसदी ही पानी है। जल संसाधन विभाग के ईई एके खरे ने बताया कि ज्यादातर बांध मानसून के बारिश पर ही निर्भर है। कुछ बांधों की स्थिति में सुधार हुआ है। गुरुवार को महासमुंद में 24 मिमी, सरायपाली में 24.2 मिमी, बसना में 52 मिमी, पिथौरा में 32.2 मिमी, बागबाहरा में 32 मिमी, कोमाखान में 10 मिमी वर्षा हुई है। एक जून से अब तक महासमुंद में 639, सरायपाली 534, बसना में 749, पिथौरा में 803, बागबाहरा में 548, कोमाखान 398 मिमी बारिश हुई है। 2024 में अब तक 612 मिमी बारिश हुई है।
48 घंटे में हो सकता है मौसम में बदलाव
CG Weather alert: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण 48 घंटे में मौसम में बदलाव हो सकता है। जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। एक द्रोणिका और झारखंड के आस-पास भी चक्रवात बना हुआ है। जिसके असर से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने वर्षा की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है।(IMD issues orange alert) ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें