अर्थदंड की राशि नहीं पटाने पर 4 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगा। अभियोजन के अनुसार आरोपित साधुराम द्वारा विवाह के बाद केवल लड़की (CG Suicide Case) होने और पुत्र नहीं होने से मृतका को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
यह भी पढ़ें
CG Rape and Suicide Case: दुष्कर्म पीड़िता की दर्दनाक दास्तां… इंसाफ नहीं मिला तो उठाया खौफनाक कदम, देखते रह गए माता-पिता
इस कारण उसकी पत्नी अनिता मालेकर ने 26 मार्च 2022 को महासमुंद व अरंड स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर जान दे दी। डबल डायमंड ट्रेन के गार्ड तथा लोको पायलट ने अरंड रेलवे स्टेशन को सूचना दी कि कोई 30-35 वर्ष की महिला जो लाल साड़ी पहनी थी। अचानक पटरी पर आकर लेट गई। स्टेशन अधीक्षक अरंड की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। विवेचना में पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने धारा 306 के तहत आरोपी को गिरफ्तार (CG Suicide Case) कर मामला कोर्ट को सौंपा था। लोक अभियोजक भूपेंद्र चंद्राकर ने पैरवी की।