scriptCG School News: पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला.. पेड़ के नीचे विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे प्रधान पाठक, जानें मामला | CG School News: One teacher is teaching 41 students in school | Patrika News
महासमुंद

CG School News: पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला.. पेड़ के नीचे विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे प्रधान पाठक, जानें मामला

CG School News: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक व्यवस्था ठप होते नजर आ रही है। महासमुंद जिले से एक स्कूल का ऐसा मामला सामने आया है, जहां 41 बच्चों को मात्र एक शिक्षक पढ़ा रहा है।

महासमुंदSep 20, 2024 / 06:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG School News
CG School News: बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड में पालकों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल में तालाबंदी के कारण बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ते नजर आए। स्कूल में तालाबंदी के बाद भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी या विखं स्तर के प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचे। शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर सभी 41 बच्चों के पालकों ने टीसी देने की मांग की है, ताकि वे अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए विभिन्न विद्यालयों में भर्ती दिला सकें।

CG School News: बीईओ से सौदाबाजी

तालाबंदी के दौरान बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे। पालकों का आरोप है कि जिस शिक्षक की यहां व्यवस्था के लिए आदेश जारी किया जाता है। वह बीईओ से सौदाबाजी कर अपना आदेश रुकवा लेता है। CG School News इस कारण तीन शिक्षकों के शैक्षणिक व्यवस्था के लिए स्थानांतरण किए जाने के बाद भी यहां कोई शिक्षक कार्यभार नहीं लिया है। इसके कारण विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह से ठप है।
प्रधान पाठक ने अप्रैल माह में ही यहां पूर्व में पदस्थ शिक्षक के सेवानिवृत्ति होने के कारण पद रिक्त होने और एक शिक्षक की होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बीइओ ने समस्या का निराकरण नहीं किया। इसके बाद 3 जुलाई को पालकों ने विकासखंड कार्यालय में जाकर एक शिक्षकीय शाला होने एवं शैक्षणिक व्यवस्था ठप होने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

CG school girls: अतिथियों के सामने छात्राएं बोलीं- हमें साइकिल नहीं, हर विषय के अच्छे शिक्षक चाहिए

शिक्षक पढ़ाने को तैयार नहीं

आदर्श नगर बसना विद्यालय जहां 32 छात्र हैं। वहां 7 शिक्षक सेवारत हैं। जबकि बिलखण्ड में 41 छात्रों में केवल एक शिक्षक है। CG School News जब इस संबंध में बीइओ को जानकारी दी गई, तब बिलखण्ड के समीप पिरदा निवासी एवं आदर्श नगर में सेवारत शिक्षक अशोक यादव को बिलखंड में व्यवस्था किए जाने का आदेश बीईओ ने 3 जुलाई को जारी किया। शिक्षक अशोक यादव वहां जाने को तैयार नहीं हुए।

बिलखंड जानें को कोई शिक्षक तैयार नहीं

बीईओ के आदेश पर अशोक यादव बिलखंड जाने के एप्रोच से बच गए। लेकिन, जब शिक्षक विहीन विद्यालय गढ़गांव की बात कलेक्टर तक पहुंची, तब उनके आदेश पर अशोक यादव को गढ़गांव जाना पड़ा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिलखंड के लिए दूसरा आदेश धनेश्वर चौधरी मूल शाला कांदाडोंगर को रिलीज किया गया। उन्होंने भी बिलखंड जाने के आदेश को निरस्त कराकर एक शिक्षकीय शाला धामनघुटकुरी में करा लिया। दो-दो शिक्षक वनांचल ग्राम बिलखंड जाने के लिए तैयार नहीं हुए।

अधिकारियों की दी गई थी जानकारी

CG School News: बिलखंड विद्यालय के सभी 41 बच्चों बाहर बैठ कर पढ़ाई की। विद्यालय के प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे भी बाहर बैठकर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आए। प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अप्रैल माह में ही शिक्षक की कमी की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन, जब शिक्षक की व्यवस्था तीन माह तक नहीं की गई। तब पालकों द्वारा शिक्षक की मांग की जा रही है।
तालाबंदी की सूचना पर संकुल समन्वयक घनश्याम नायक बिलखंड विद्यालय पहुंचे। वहां पालकों और बच्चों से बात की। उन्हें समझने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। CG School News बीईओ जे आर डहरिया से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Hindi News / Mahasamund / CG School News: पालकों ने स्कूल में जड़ दिया ताला.. पेड़ के नीचे विद्यार्थियों को पढ़ाते रहे प्रधान पाठक, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो