खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में तीन लाख 29 हजार 509 राशनकार्डधारी हैं। इसमें ने 2 लाख 9 हजार 764 लोगों ने खुद के मोबाइल से और 96 हजार राशनकार्डधारियों ने उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से आवेदन किया है। कुल 3 लाख 5 हजार 839 आवेदन आ चुके हैं। जिसका प्रतिशत 92.82 प्रतिशत है। लगभग सात प्रतिशत लोगों का ओवदन आना बाकी है।
यह भी पढ़ें
PM Fasal Bima Yojana 2024: किसान भाई के लिए अच्छी खबर, अब इस तारीख करा सकेंगे बीमा, फटाफट देखें अंतिम तारीख नहीं तो..
ग्रामीण क्षेत्रों में महासमुंद विकासखंड से 6135, बागबाहरा से 5679, पिथौरा से 4216, सरायपाली 1113, बसना से 2958 लोगों ने आवेदन नहीं किया है। जिनकी संख्या 20101 है। वहीं शहरी क्षेत्र महासमुंद से 1616, बागबाहरा से 560, पिथौरा से 162, सरायपाली से 590, बसना से 391, तुमगांव से 250 कुल 3569 राशनकार्डधारी अब तक आवेदन नहीं किया है। लोगों से शीघ्र आवेदन करने के लिए अपील भी की जा रही है। कई बार तिथि में वृद्धि भी की जा चुकी है। इसके बाद भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं। ग्राम पंचायतों में नए राशनकार्ड का वितरण भी किया जा रहा है। वहीं अभी भी पांच हजार राशनकार्डधारियों का पीडीएफ प्रिंट नहीं हुआ है। नए कार्ड के लिए राशनकार्डधारी राशन दुकान व पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2024 तक तिथि में वृद्धि की गई है। राशनकार्डधारी मोबाइल व उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।