यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपए कैश बरामद
CG News: परिवहन व यातायात शाखा मिलकर करेगा कार्रवाई
बता दें कि क्षमता से ज्यादा सामान होने पर कई बार वाहन अपने आप असंतुलित होकर पलट जाते हैं। वाहन चालकों को भी जान को खतरा रहता है। लोग गांवों से मालवाहकों में सवार होकर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट तक भी पहुंच जाते हैं। यातायात शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 2024 में ओवरलोड वाहनों पर सात कार्रवाई की गई है। मालवाहकों पर सवारी ढोने पर 110 वाहनों पर कार्रवाई कर 35 हजार रुपए का चालान भी वसूल किया गया है। इसके बाद भी वाहन दौड़ रहे हैं। एक दिन पूर्व ही कलेक्टर विनय कुमार लंहेग ने बैठक में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिला मुख्यालय में कोई बाइपास मार्ग नहीं है। बड़ी संख्या में ट्रक शहर के मुख्यमार्ग से होकर गुजरते हैं।भारी सामान होने के बाद भी वाहनों की रतार कम नहीं होती है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यातायात शाखा के डीएसपी धनेंद्र ध्रुव ने बताया कि ओवरलोड और 15 साल पुराने वाहन जो खटारा हो चुके हैं पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करने की तैयारी है। फोरलेन पर पिछले दिनों ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की गई थी।
यह भी पढ़ें