महासमुंद

CG News: बीच सड़क अस्पताल संचालक और वकील आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, जानें मामला…

CG News: बीच सड़क में एक अस्पताल संचालक और वकील के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहां दोनों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।

महासमुंदOct 30, 2024 / 01:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime

CG News: बागबाहरा में स्कूटी और बुलेट के बीच हुई टक्कर के बाद अस्पताल संचालक और वकील के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चंडी अस्पताल के संचालक अशोक सिन्हा ने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे अपनी बुलेट सीजी 04 एमटी 2355 में अपनी पुत्री आर्या सिन्हा के साथ गुपचुप खाने शहर आए थे।

CG News: इस वजह से हुई मारपीट

पुत्री को गुपचुप खिलाकर घर जाने बुलेट को चालू कर मोड़ रहा था। उसी समय पीछे से फिरोज खान अपनी स्कूटी से आया और बुलेट को ठोकर मार दी। देखकर गाड़ी चला कहने पर फिरोज खान व उसका भाई समशाद खान दोनों ने मारपीट की।
यह भी पढ़ें

CG News: रेलवे स्टेशन में डेढ़ घंटे का रहा मेगा ब्लाक, जर्जर ब्रिज को हटाया तोड़कर..

CG News: पुलिस ने आरोपियों पर 115(2), 281, 296, 3(5), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया। दूसरे पक्ष वकील फिरोज खान ने बताया कि 27 अक्टूबर के शाम 6.30 बजे स्कूटी से अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ पटाखा दुकान जा रहा था।
अशोक सिन्हा बाइक को बिना देखे मोड़ रहा था, तभी स्कूटी से बाइक टकरा गई। अशोक सिन्हा अपनी बाइक से नीचे ऊतर कर मुझे देखकर नहीं चला सकता क्या कहते हुए गाली-गलौज की। गाली देने से मना करने पर अशोक सिन्हा मुझे मारने लगा। पुलिस ने आरोपी पर 115(2), 281, 296, 3(5), 351 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

लग्जरी गाड़ियों में गांजा सहित 55 लाख का माल जब्त

रायपुर शहर में थार और एक्सयूवी जैसी लग्जरी वाहनों में गांजा तस्करी करने वालों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन तस्करों को धरदबोचा। उनके पास डेढ़ क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Mahasamund / CG News: बीच सड़क अस्पताल संचालक और वकील आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट, जानें मामला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.