महासमुंद

CG Fraud News: जमीन का सौदा कर 90 लाख की धोखाधड़ी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, घोटाले में खरीदी प्रभारी फरार..

CG Fraud News: महासमुंद जिले के बसना में जमीन बेचने का सौदा कर 90 लाख रुपए लेकर की धोखाधड़ी करने के संबंध में सांकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

महासमुंदOct 28, 2024 / 12:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में जमीन बेचने का सौदा कर 90 लाख रुपए लेकर की धोखाधड़ी करने के संबंध में सांकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

CG Fraud News: सांकरा थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर ने बताया कि गौरव अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल (34) निवासी रायपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वे 4 जनवरी 2022 को अवध नारायण दीक्षित पिता अक्षयवर (76) निवासी भोकलूडीह से ग्राम लोहराकोट में उसके नाम पर स्थित जमीन खसरा नं 406, 407, 408 व 409 कुल रकबा 7.180 हेक्टेयर भूमि को बिक्री के लिए कुल रकम 95,75000 रुपए में सौदा पत्र इकरारनामा हुआ।
फिर 5 जनवरी 2022 एवं 8 फरवरी 2022 को बिक्री के लिए निर्धारित कुल रकम में से क्रमश: 4000000 एवं 5000000 रुपए कुल 9000000 रुपए को विक्रेता अवध नारायण दीक्षित के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया।
बता दें कि 31 जनवरी 2022 को रजिस्ट्री के बाद शेष रकम को देने का सौदा हुआ था। 10 फरवरी 2022 को अवध नारायण दीक्षित की मृत्यु हो गई। सौदापत्र इकरारनामा के मुताबिक भूमि स्वामी द्वारा भूमि को परिवार के लोगों की पूर्ण सहमति एवं रजामंदी से विक्रय करना और भूमि स्वामी की मृत्यु होने की स्थिति में उनके वारिशानों एवं उत्तराधिकारियों द्वारा रजिस्ट्री कराए जाने का उल्लेख किया गया, लेकिन उनके पुत्र एवं विधिक उत्तराधिकारी आनंदवर्धन गोविंदजी दीक्षित, आतंकमर्दन कृष्ण दीक्षित द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई।

90 लाख के घोटाले में खरीदी प्रभारी फरार

रजिस्ट्री कराने के लिए कहने पर टाल मटोल कर रहे हैं। जमीन खरीदी के लिए दी गई रकम 90 लाख रुपए को भी वापस करने के लिए कहने पर वापस नहीं कर रहे हैं। उक्त जमीन को अन्य व्यक्ति के पास छल पूर्वक विक्रय करने की फिराक में हैं। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी आनंदवर्धन गोविंद, आतंकमर्दन श्रीकृष्ण दीक्षित एवं अन्य के खिलाफ 34, 420 के तहत अपराध कायम किया है।
बसना (अरेकेल). धान खरीदी घोटाला कांड में एफआईआर के बाद टांगा पासा खरीदी प्रभारी जन्मजय चौधरी फरार है। शासन द्वारा निलंबित तो पहले ही कर दिया गया था, लेकिन बसना के भंवरपुर चौकी में जन्मजय चौधरी के खिलाफ विभागीय एफआईआर दर्ज होने के बाद जन्मजय चौधरी निवासी बिरेनडबरी फरार है। भंवरपुर पुलिस 90 लाख के घोटाले के आरोपी को घर और अनेक ठिकानों पर पता कर रही है, लेकिन आरोपी जन्मजय चौधरी पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई अन्य थाना में ई-मेल कर पतासाजी की जा रही है। इधर आस-पास के लोग नाम नहीं बताने की शर्त पर कहते हैं कि घोटाले का आरोपी बिरेनडबरी में ही छिपा बैठा है। जैसे ही पुलिस टीम आती है। गुप्त स्थान पर छिप जाता है। पुलिस अन्य ठिकानों पर भी तलाश करने में जुटी है। जन्मजय ने 90 लाख से भी ज्यादा घोटाला कर सरकार को नुकसान पहुंचाया है।

Hindi News / Mahasamund / CG Fraud News: जमीन का सौदा कर 90 लाख की धोखाधड़ी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज, घोटाले में खरीदी प्रभारी फरार..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.