महासमुंद

CG Fraud News: शातिर ठगों ने की 5 लाख की धोखाधड़ी, बाबू की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक को फंसाया

Thagi News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जहां शातिर ने नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की है।

महासमुंदAug 07, 2024 / 04:10 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Fraud News: बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी कुंजमणी साहू पिता हेमलाल साहू निवासी अनवरपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर आरोपी छत्तू राम नंद और राय सिंग लोहार द्वारा बाबू के पद में नौकरी लगाने के नाम पर कई किश्तों में आवेदक से फोन-पे, बैंक खाता और नकदी समेत कुल रकम 5,09000 रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: जीजा ने मासूम से किया रेप, घुमाने के बहाने ले गया चंपारण फिर…जंगल में बनाया शारीरिक संबंध

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के घर में दबिश दी गई। जहां छत्तू राम नंद पिता प्रतीत नंद (58) दर्रा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया। थाना बागबाहरा में कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Mahasamund / CG Fraud News: शातिर ठगों ने की 5 लाख की धोखाधड़ी, बाबू की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक को फंसाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.